देहरादून. बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लेकिन आज मैदानी इलाकों में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है क्योंकि देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शनिवार को चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जैसे पर्वतीय जिलों में झोंकेदार हवाओं के चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं इन इलाकों में बारिश के आसार भी हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड के इन पांच जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.शुक्रवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 34. 02 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 35.3 और न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम के शुष्क होने की वजह से ही उत्तराखंड के जंगल धधक रहे हैं. मौसम की नर्मी से ही यह आग बुझ सकती है. शुक्रवार को जंगलों में आग लगने के 64 मामले सामने आए जिनमें गढ़वाल मंडल के 30 और कुमाऊं मंडल के 29 जबकि वन्य जीव क्षेत्र में 5 मामले शामिल हैं.