भारत समेत पूरी दुनियाभर में योग दिवस की धूम

नई दिल्ली। भारत समेत विश्व के कई देश आज हर साल की तरह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। योग केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद है। यही कारण है कि दुनियाभर में योग को बढ़ावा देने के लिए योग दिवस मनाया जाता है। आज पीएम मोदी से लेकर कई मंत्री तक योग दिवस का हिस्सा होंगे। देश दुनिया में योग दिवस के कार्यक्रमों से जुड़ी हर जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ लखनऊ स्थित राजभवन प्रांगण में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया।10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आईटीबीपी के जवानों ने सिक्किम के मुगुथांग सब सेक्टर में 15,000 फुट से अधिक की ऊंचाई पर योग किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार में आयोजित योग कार्यक्रम में योगाभ्यास किया।

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने राजनयिकों के साथ दिल्ली में योग किया। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और अन्य ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मथुरा में योग किया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई में योग सत्र में हिस्सा लिया।10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लेह के पैंगोंग त्सो झील के किनारे आईटीबीपी के जवानों ने योग किया।

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग सत्र में भाग लिया।राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा और राज्य मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में योग किया।दिल्ली में भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग किया।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज मैं आप सभी को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देता हूं। ये अवसर हमें देश के पीएम मोदी ने दिया है जिनके प्रयास से और विजन का परिणाम है कि आज दुनिया के करीब पौने दो सौ देश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साथ जोड़कर भारत इस विरासत के साथ अपने आपको जोड़कर भारत की संस्कृति को, भारत की परंपरा को गौरवान्वित करने का प्रयास करेंगे।

यह अपने पूर्वजों और विरासत के प्रति इससे बड़ा सम्मान दूसरा और कोई नहीं हो सकता।दिल्ली में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने योग किया और उनके साथ काफी लोग योग करते नजर आए।

न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्यदूत बिनया प्रधान ने कहा कि आज हम टाइम्स स्क्वायर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। यहां कई देशों के योग प्रतिभागी हैं और यह पूरे दिन समय चलने वाला है। आज हम लगभग 8,000 से 10,000 प्रतिभागियों की उम्मीद कर रहे हैं जो आज हमारे साथ योग करेंगे।

मुझे वास्तव में खुशी है कि इस वर्ष योग दिवस का विषय स्वयं और समाज के लिए योग है। हर कोई जो आज यहां और संयुक्त राज्य अमेरिका के अन्य विभिन्न हिस्सों में भाग ले रहा है।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग गुरु रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के साथ उत्तराखंड के हरिद्वार में योग किया।

योग दिवस हर वर्ष 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन तय करने की भी खास वजह है। असल में 21 जून साल का दिन सबसे लंबा दिन होता है। इसके बाद सूर्य धीरे-धीरे दक्षिणायन होने लगता है।देश के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और सुपीम कोर्ट के अन्य सभी जज भी शुक्रवार को आयोजित होने वाले 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) समारोह में भाग लेंगे।

एसकेआईसीसी में योग दिवस पर कार्यक्रम में लगभग छह हजार लोग पीएम मोदी संग योग करेंगे। आयुष मंत्रालय के अनुसार इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विषय खुद और समाज के लिए योग है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी योग दिवस पर श्रीनगर में डल झील के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में सुबह साढ़े छह बजे होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम में योग करेंगे।

आज दुनियाभर में 10वां विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के अनवरत-अथक प्रयासों या दूसरे शब्दों में कहें तो हठयोग से 2014 में संयुक्त राष्ट्र ने जब 21 जून को आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की, तब से संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों में योग की महत्ता और लोकप्रियता सिर चढ़कर बोलने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *