देहरादून: उत्तराखंड के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में भी बौछारें पड़ सकती हैं। उत्तराखंड में मानसून का कहर जारी है। देहरादून में भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। रोज ही भारी बारिश हो रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में हालात खराब हो रहे हैं।
देहरादून के चंद्रबनी में बरसाती नदी का तटबंध टूट गया है। भारी बारिश के चलते यहां काफी नुकसान हुआ है। नदी का तटबंध टूटने के कारण बस्ती में जल भराव हो गया और कई घरों में भी पानी घुस गया। चोयला मुख्य मार्ग पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई जिसके कारण आवाजाही बाधित रही। पूर्व में भी इस स्थान पर बाढ़ से हालात के कारण काफी नुकसान हो चुका है। भारी बारिश के चलते मालदेवता क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन भी काफी नुकसान हुआ है।
देहरादून शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर मालदेवता और इससे सटे क्षेत्रों में बारिश कहर बनकर बरस रही है। शुक्रवार को भी यहां भूस्खलन के चलते पहाड़ियों से भारी मात्रा में मलबा घरों में घुस गया। लगभग 10 मकान चार से पांच फीट तक मलबे में दब गए।
यहां रहने वाले परिवारों ने रात को ही घर छोड़ दिए थे। बच्चों और बुजुर्गों सहित सभी लोगों ने खाला पर कर रात को दूसरे गांव में शरण ली थी। बार-बार आ रही आपदा के कारण यहां के लोग दहशत में हैं, और रातें भी जागकर कट रही हैं। हल्की सी बारिश होते ही यहां के लोग सहम रहे हैं कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए। मलबे के कारण घरों में सामान खराब हुआ है तो वहीं खेतों में खड़ी फसल भी मलबे में दबकर बर्बाद हो गई है।
मालदेवता में पंजाब नेशनल बैंक के भवन में भी मलबा घुस गया है। जिससे वहां कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है। बिंदाल नदी भी उफान पर आ गई है जिससे इन नदियों के किनारे बनी बस्तियों को भी नुकसान पहुंचा है।