बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी इलाके में भेड़ियों का आतंक जारी है. रविवार रात भी आदमखोर भेड़ियों के झुण्ड ने दो घटनाओं को अंजाम दिया, जिसमें एक ढाई साल की बच्ची को उन्होंने निवाला बना लिया, जबकि उनके हमले में एक 60 साल की वृद्ध महिला घायल हो गयी. अब तक भेड़ियों ने 9 बच्चों समेत 10 लोगों का शिकार किया है, जबकि हमले में 50 लोग घायल हुए हैं. वन विभाग और जिला प्रशासन की टीम लगातार भेड़ियों को पकड़ने में जुटी है, लेकिन आदमखोर लगातार चकमा देकर हमले कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिकरवुवार रात रात फिर भेड़िये ने दो घटनाओं को अंजाम दिया. पहली घटना महसी के बारा बिगहा गांव की है, जहां रात 12 बजे के करीब आदमखोर भेड़ियों ने एक 60 वर्षीय महिला को पंजा मारकर घायल कर दिया. इसके बाद सुबह करीब 4 बजे महसी इलाके के गरेठी गुरुदत्त सिंह पुरवा गांव में ढाई साल की मासूम अंजलि को अपना निवाला बनाया. उसका शव घर से करीब एक किलोमीटर दूर मिला.
भेड़ियों के हमले को लेकर बहराइच के महसी इलाके में दहशत का माहौल है. आदमखोर भेड़िये पिछले कई महीनों में 9 मासूम सहित एक महिला को निवाला बना चुके हैं. आदमखोर भेड़िये अब तक 50 लोगों को घायल कर चुके हैं. आदमखोरों को पकड़ने के लिए वन विभाग के सभी प्रयास नाकाम हो रहे हैं. हालांकि वन विभाग की टीम चार भेड़ियों को पकड़ चुकी है, लेकिन अभी भी कई भेड़िए खुलेआम घूम रहे हैं और इंसानों का शिकार कर रहे हैं.