देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में यूं तो दिन के समय चटक धूप खिलने से अब भी गर्मी का अहसास हो रहा है लेकिन देवभूमि के पहाड़ी इलाकों में ठंड पैर पसारने लगी है. सरोवर नगरी नैनीताल में सर्द हवाओं के चलने से सूरज की धूप भी कमजोर पड़ गई.
आसमान में लुका-छिपी खेलता सूरज भी अब कभी बादलों के पीछे छिप जाता है, तो कभी तेज धूप दिखाता है. पाला और कोहरा ठंड और परेशानी दोनों में इजाफा कर रहे हैं. यह परेशानी और बढ़ने वाली है क्योंकि मौसम विभाग ने आगामी दिनों में घने कोहरे के मद्देनजर दो जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी दी कि बुधवार को राज्य के पहाड़ी इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे. राजधानी देहरादून में भी धूप बहुत कमजोर रही, जिससे ठंड बढ़ने का अहसास हुआ. उन्होंने कहा कि गुरुवार को प्रदेश के सभी जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा.
वहीं उत्तराखंड के उधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपद में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इन दो जिलों समेत मैदानी इलाकों में बहुत एहतियात करने की जरूरत है, खासकर जो लोग गाड़ी चलाते हैं, वो ज्यादा कोहरे में ड्राइव करने से परहेज करें. बच्चों और बुजुर्गों को सूखी ठंड से बचने की सलाह दी जा रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 17 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 7.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बुधवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 90 दर्ज किया है, जो संतोषजनक है. आईएमडी द्वारा जारी किए गए तापमान के आंकड़ों के बीते 48 घंटे में तापमान में कमी दर्ज की गई है, जिससे ठंड बढ़ी है. प्रदेश में औसत तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस और रात के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. नतीजतन पहाड़ी इलाकों में रात का औसत तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और मैदानी इलाकों में 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है.