देहरादून. उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ था, लेकिन रविवार को मौसम का मिजाज बदल गया. पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात होने से मैदानी इलाकों में भी ठंड महसूस की जाने लगी है.
वहीं मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. विशेष तौर पर पहाड़ी इलाकों में हल्की वर्षा और ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी से ठंड का असर देखने के लिए मिल सकता है. फिलहाल आज यानी 11 नवंबर को सभी जनपदों का मौसम शुष्क बना रहेगा.
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी दी कि रविवार को राज्य के पहाड़ी इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे. राजधानी देहरादून में भी धूप बेहद कमजोर नजर आई, जिससे ठंड महसूस की गई. बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट आई.
11 नवंबर के मौसम की बात करें, तो सोमवार को उत्तराखंड के सभी जिलों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. देहरादून समेत कई मैदानी इलाकों में सुबह के समय धुंध छाई रह सकती है. उन्होंने कहा कि सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 294 दर्ज किया गया, जो हानिकारक श्रेणी में आता है.
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भी मौसम में परिवर्तन के संकेत नजर आ रहे हैं. आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के साथ-साथ सुबह के वक्त धुंध छाने के आसार हैं, जो विजिबिलिटी को प्रभावित कर सकती है. अगले कुछ दिनों में राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में सर्द हवाएं चल सकती हैं, जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा. राज्य के कई स्थानों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोग गर्म कपड़ों का प्रयोग कर रहे हैं.