पाकिस्‍तान-अफगान सीमा पर रातभर ‘युद्ध’

काबुल: पाकिस्‍तानी वायुसेना के हवाई हमले का बदला लेने के लिए तालिबान की सेना ने शुक्रवार की रात को करीब 4 बजे पाकिस्‍तानी सेना के ठिकानों पर भीषण हमला बोला। तोपों और भारी मशीनगन से किए हमले में पाकिस्‍तानी सेना को भारी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि यह लड़ाई अभी जारी है।

अफगान मीडिया ने बताया कि इस हमले में कम से कम 19 पाकिस्‍तानी सैनिक मारे गए हैं और कई घायल हो गए हैं। तालिबानी रक्षा मंत्रालय के सूत्र ने टोलो न्‍यूज को बताया कि डूरंड लाइन पर खोस्‍त और पाकट‍िआ प्रांतों में यह लड़ाई हुई है। तालिबान ने दावा किया कि इस हमले के बाद उन्‍होंने पाकिस्‍तानी सेना की दो चौकियों पर कब्‍जा कर लिया है।

टोलो न्‍यूज ने बताया कि तालिबानी सैनिकों ने भारी हथियारों का इस्‍तेमाल करके डूरंड लाइन पर मौजूद पाकिस्‍तानी सेना की कई चौकियों को जला डाला। यही नहीं पाकट‍िआ जिले के डांड ए पाटन जिले में पाकिस्‍तानी सेना की दो चौकियों पर कब्‍जा कर लिया है।

इन चौकियों से पाकिस्‍तानी सैन‍िक या तो मारे गए हैं या भाग खड़े हुए हैं। तालिबानी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कम से कम 19 पाकिस्‍तानी सैनिक मारे गए हैं और कई घायल हैं। वहीं पाकिस्‍तानी सेना ने कायरता दिखाते हुए नागरिक इलाकों पर मोर्टार हमला बोला जिसमें 3 आम नागरिक मारे गए हैं।

वहीं तालिबानी मीडिया अल मिरसाद ने बताया कि तालिबानी सेना ने रात को सटीक तरीके से पाकिस्‍तानी सेना की चौकियों पर हमला बोला। ये हमले डांड पाटन जिले की ओर से डूरंड लाइन पर दाबगई इलाके में किए गए। इसके अलावा खोस्‍त प्रांत से भी तालिबानी सेना ने पाकिस्‍तानी सेना के ठिकानों पर हमला बोला।

बताया जा रहा है कि सुबह होने तक कई इलाकों में दोनों ही सेनाओं के बीच गोलाबारी जारी है। तालिबान के इस भीषण हमले के बाद से पाकिस्‍तानी सेना ने चुप्‍पी साध रखी है। वहीं अफगान इलाके से कई लोग घर छोड़कर दूसरी जगह चले गए हैं।

इन हमलों से कई इलाकों में पाकिस्‍तानी सेना की कई चौकियों को भारी नुकसान पहुंचा है। सोशल मीडिया पर इस हमले के वीडियो अब वायरल हो रहे हैं। वहीं पाकिस्‍तानी सेना इस नुकसान को अब छिपाने में जुट गई है। पाकिस्‍तानी सूत्रों ने दावा किया है कि केवल एक सैनिक मारा गया है। पाकिस्‍तानी सूत्रों ने कहा कि यह हमला सुबह 4:30 बजे शुरू हुआ।

उन्‍होंने यह भी कहा कि जवाबी हमले में कम से कम 3 अफगान मारे गए हैं और 9 अन्‍य घायल हो गए हैं। पाकटिआ प्रांत पाकिस्‍तान के खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत के कुर्रम जिले के दूसरी ओर पड़ता है। यहां पर सीमा को शिया और सुन्‍नी विवाद के बाद पिछले 80 दिनों से बंद रखा गया है।

अफगानिस्‍तान में साल 2021 में तालिबान राज आने पर खुश होने वाला पाकिस्‍तान अब खून के आंसू रो रहा है और लगातार उसके सैनिक मारे जा रहे हैं। यही नहीं तालिबान ने भी ऐलान कर दिया है कि वह सीमा रेखा डूरंड लाइन को नहीं मानता है।

तालिबानी पाकिस्‍तान के पेशावर प्रांत पर अपना दावा ठोक रहे हैं। पाकिस्‍तान और तालिबान के बीच टीटीपी आतंकियों को लेकर युद्ध जैसे हालात हैं। इन आतंकियों ने पिछले एक साल में ही करीब 400 पाकिस्‍तानी सैनिकों को मार डाला है। अभी पिछले दिनों ही 16 पाकिस्‍तानी सैनिक मारे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *