चलने वाला पेड़ !

उदय दिनमान डेस्कः आपको ऐसे ही पेड़ों के बारे में बताएंगे, जो अपनी जगह से अलग पहुंच जाते हैं. अब तक आपने कीड़े-मकोड़ों को दबोचने वाले और शरमाने वाले पेड़ों के बारे में सुना होगा लेकिन एक पेड़ ऐसा भी है, जो अपनी जगह से चलता भी है.

ये विचित्र पेड़ इक्वाडोर में पाया जाता है और साल में कई मीटर तक आगे चला जाता है. इसे वॉकिंग पाम ट्री भी कहा जाता है, जिसका वैज्ञानिक नाम Socratea exorrhiza है. ये पेड़ दक्षिण अमेरिका के वर्षावनों में पाए जाते हैं. इन पेड़ों को सबसे ज्यादा इक्वाडोर की राजधानी क्वेटो से 100 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद सुमैको बायोस्फियर रिज़र्व (Sumaco Biosphere Reserve) में पाया जाता है.

बीबीसी की रिपोर्ट की मानें तो वॉकिंग पाम ट्री साल भर में 20 मीटर तक चल सकता है और रोज़ाना ये 2 सेंटीमीटर तक आगे चले जाते हैं. .ये पेड़ इंसानों की तरह तो नहीं चलते हैं लेकिन एक खास प्रक्रिया इन्हें वॉकिंग ट्री बनाती है. दरअसल इस पेड़ की जड़ें बेहद खास हैं. इन पेड़ों में ज्यादातर एक ही तना होता है और इसकी नई जड़ें आते ही ये पेड़ थोड़ा आगे खिसक जाता है. इस प्रक्रिया में इसकी जड़ें ज़मीन से कुछ फीट ऊपर की ओर उभरी हुई दिखाई देती हैं. ये पेड़ के पैरों की तरह लगती हैं.

चूंकि ये बेहद अजीब प्रक्रिया है, ऐसे में पेड़ के चलने को लेकर वैज्ञानिकों के बीच भी डिबेट ही रही है. Slovak Academy of Sciences Bratisla के बायोलॉजिस्ट पीटर व्रसांस्की ने दावा किया था कि उन्होंने पेड़ की आगे बढ़ने की विचित्र गतिविधि को देखा है. मिट्टी के क्षरण की स्थिति में पेड़ की लंबी और नई जड़ें आती हैं और वो नई मजबूत ज़मीन ढूंढती हैं. नई जड़ पकड़ने के साथ ही पुरानी जड़ें ऊपर उठ जाती हैं और पेड़ कई बार 20 मीटर तक आगे खिसक जाता है. हालांकि तमाम वैज्ञानिक पेड़ के चलने को सिर्फ मिथक कहकर नकारते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *