– जिलाधिकारी ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों को ली बैठक
– संकल्प यात्रा से जुड़े सभी विभागों को रणनीति तैयार करने के दिए निर्देश
रुद्रप्रयाग:हर पात्र व्यक्ति तक सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने एवं अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए भारत सरकार विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान शुरू करने जा रही है। यात्रा के तहत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार तो होगा ही साथ ही योजनाओं के लिए पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही लाभान्वित भी किया जाएगा।
इसके लिए सभी जनपदों में युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिलाधिकारी डाॅ सौरभ गहरवार ने संकल्प यात्रा से जुड़े सभी विभागों की बैठक लेते हुए यात्रा की सफलता के लिए रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए।
बुधवार शाम एनआईसी कक्ष में बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं के प्रचार के साथ ही पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण अभियान है। 23 नवंबर से शुरू होने जा रहे अभियान की सफलता के लिए ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में सभी अधिकारियों को जुट कर कार्य करना होगा।
जनपद में तीनों ब्लाॅकों के खंड विकास अधिकारी अपने ब्लाॅकों के नोडल होगें। तीनों ब्लाॅकों में 23 नवंबर से 20 दिनोें तक आठ मोबाईल वैन का संचालन किया जाएगा, जिसमें उद्योग, खाद्य, चिकित्सा, ग्राम्य विकास, कृषि, पंचायतीराज, पेयजल समेत अन्य विभागों से जुड़ी तमाम योजनाओं का प्रचार किया जाएगा।
जिले की 336 ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों एवं रुद्रप्रयाग नगर पालिका में वैन चलाई जाएगी। हर वैन के लिए भी एक अधिकारी नोडल नामित होगा। वैन के साथ हर विभाग के अधिकारी भी ग्राम पंचायतों में कैंप लगाएंगे, ताकि मौके पर ही पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा सके। वहीं संबंधित विभागों से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण भी इस अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान में शामिल सभी अधिकारियों का पंजीकरण भी होगा। जहां भी मोबाईल वैन पहुंचेगी एवं कैंप लगेंगे इसकी फोटो व वीडियो प्रतिदिन डाटा के साथ मोबाईल एप या पोर्टल पर भी अपलोड करना होगा। पूरा अभियान योजनाबद्ध तरीके से सांचालित करने के लिए उन्होंने मोबाईल वैन एवं कैंप के लिए पूरा रूट प्लान भी तैयार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अखिलेश मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र महेश प्रकाश, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल, युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भंडारी, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, जखोली दिनेश मैठाणी, ऊखीमठ सूर्य प्रकाश शाह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।