पौड़ी में धूमधाम से मनाया गया विजय दिवस

’1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को किया गया याद’
’1971 के युद्ध में उत्तराखंड के 255 वीर जवान हुए थे शहीद, जनपद पौड़ी के 38 जवान हुए थे शहीद।’
पौड़ी:’ जिला मुख्यालय पर विजय दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर 1971 के भारत-पाक युद्ध के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और वीर सैनिकों के अदम्य साहस व बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, उनके परिजनों और अन्य गणमान्यों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम से पाकिस्तानी सेना को पराजित कर एक ऐतिहासिक विजय प्राप्त की थी। इस युद्ध में पाकिस्तानी सेना के 93,000 सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था। यह विजय भारत के वीर सैनिकों की असाधारण वीरता और बलिदान का प्रतीक है, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मेजर करन सिंह ने बताया कि 1971 के युद्ध में उत्तराखंड राज्य के 255 वीर जवान शहीद हुए, जिनमें जनपद पौड़ी गढ़वाल के 38 शहीद सैनिक शामिल थे। विजय दिवस पर इन वीर जवानों के बलिदान को विशेष रूप से स्मरण किया गया।
विजय दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जो एजेंसी चौक से राजकीय प्रेक्षागृह तक निकाली गई। कार्यक्रम में 1971 के युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर ऐश्वर्या, अमन, मरियम रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शिफात अली, द्वितीय स्थान पर दिशा, तृतीय स्थान पर रितिका रही। क्रॉस कंट्री दौड़ बालक वर्ग प्रथम विजय, द्वितीय धर्मेश, तृतीय स्थान पर जीवन रहे जबकि बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर मीनाक्षी, द्वितीय स्थान पर निधि, तृतीय स्थान पर सुमन रहीं।
कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लैंसडौन कर्नल ओम प्रकाश फर्स्वाण (अ.प्रा.), मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष राजेंद्र राणा, ऑर्डिनरी कैप्टन सत्य प्रसाद धस्माना, मातबर सिंह, वीरेंद्र सिंह, श्रीचंद सिंह रावत, श्रीमती सुशीला देवी, श्रीमती छैला देवी, बसंती देवी व सुमित्रा देवी और अन्य गणमान्य अधिकारी, एनसीसी कैडेट्स एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *