देहरादून: उत्तराखंड में रात के समय सर्दी हो रही है तो वहीं दिन के समय तापमान बढ़ रहा है, जिससे लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। लोगों को जुखाम, बुखार, सिर दर्द और फ्लू की समस्या हो रही है। विशेषज्ञ डॉक्टर ऐसे मौसम में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह लोगों को दे रहे हैं।
देहरादून में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है तो वहीं अधिक तापमान अभी भी 27.5 डिग्री सेल्सियस बना है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अभी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ आने के बाद बारिश होगी इसके बाद दिन का तापमान भी घटेगा।
बदलते मौसम में बच्चों को खांसी जुकाम के साथ ही सीने में संक्रमण हो रहा है, जिससे निमोनिया की शिकायत भी होने लगी है। बाल विशेषज्ञ डॉक्टर ने बच्चों का विशेष ध्यान रखना की सलाह दी है।