देहरादून. उत्तराखंड में मानसून बीत जाने के बाद से ही बारिश न होने से प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना हुआ है. राज्य में सूखी ठंड लोगों को परेशान कर रही है. राजधानी देहरादून में दोपहर के समय चटक धूप खिलने से गर्मी हो रही है. वहीं सुबह-शाम सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में जल्द पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं, जिससे हिमालयी क्षेत्रों में मौसम करवट ले सकता है.
पर्वतीय इलाकों में बारिश हो सकती है, इससे ठंड बढ़ने की संभावना है. वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह के मुताबिक, उत्तराखंड में 27 नवंबर यानी बुधवार को तमाम जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा जबकि अगले कुछ दिनों में पहाड़ों में पाला और मैदानी इलाकों में कोहरा छाए रहने की संभावना है.
देहरादून का अधिकतम तापमान आज 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं 29 नवंबर से पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमालयी क्षेत्रों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मंगलवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 121 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है. बारिश के न होने से वायु प्रदूषण में कमी नहीं हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में बारिश होने से देहरादून के AQI लेवल में गिरावट दर्ज की जाएगी.