यूक्रेन न घर का रहा न घाट का

अमेरिका।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से चीन या अमेरिका के विरोधी मुल्क ही परेशान नहीं हैं. बल्कि अमेरिका को फिर से महान बनाने की मुहिम चला रहे डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से अमेरिका के जिगरी यार भी परेशान हैं. इसका नजारा राष्ट्रपति की पहली कैबिनेट बैठक में ही दिख गया. उनकी इस बैठक में उनके सबसे खास करीबी उद्योगपति एलन मस्क भी मौजूद थे. इस बैठक में ट्रंप और मस्क दोनों ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमोर जेलेंस्की को 440 वोल्ट का झटका दे दिया. ट्रंप ने साफ कर दिया कि यूक्रेन नाटो में शामिल होने का सपना छोड़ दे.

इस बैठक के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय देशों पर निशाना साधा और कहा कि यूरोपीय संघ का गठन अमेरिका को परेशान करने के लिए किया गया था. उन्होंने यूरोपीय संघ का जिक्र किया, जिसका गठन दशकों पहले वाशिंगटन की ओर प्रोत्साहित किया गया था. ट्रंप ने कहा कि देखो, ईमानदारी से कहें तो यूरोपीय संघ का गठन अमेरिका को परेशान करने के लिए किया गया था. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के नाटो में शामिल होने की आकांक्षाओं को भी खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा तीन साल पुराने युद्ध का कारण बना. ट्रंप का यह बयान रूस के रुख को एक तरह से दोहराना है.

ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के संभावित सौदे के बारे में पूछे जाने पर कहा कि नाटो- आप इसे भूल सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि शायद यही कारण है कि यह सब शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि मैं सुरक्षा गारंटी से बहुत अधिक नहीं करने जा रहा हूं. हम यूरोप को ऐसा करने देंगे.

ये टिप्पणियां उस समय आईं जब यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमोर जेलेंस्की के इस सप्ताह व्हाइट हाउस का दौरा कर सकते हैं. ताकि संयुक्त राज्य अमेरिका को यूक्रेनी खनिज संसाधनों तक पहुंच देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जा सकें.

ट्रंप ने बुधवार को अपनी पहली कैबिनेट बैठक में कहा- राष्ट्रपति जेलेंस्की शुक्रवार को आ रहे हैं. ट्रंप ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के तहत दी गई अमेरिकी सहायता के लिए यूक्रेन से वसूली की मांग की है.

अमेरिकी नेता ने $500 बिलियन का मुआवजा मांगा है जो वाशिंगटन द्वारा यूक्रेन को दी गई राशि का लगभग चार गुना है. अमेरिका ने $120 बिलियन की सहायता दी है. जेलेंस्की ने इस मसौदे को खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि वह एक समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे. इसके लिए यूक्रेनियों के दसियों पीढ़ी तक भुगतान करना पड़ जाएगा.

डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि यूरोपीय संघ के उत्पादों पर टैरिफ सामान्य रूप से 25 प्रतिशत होंगे, और संकेत दिया कि कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ अप्रैल की शुरुआत में प्रभावी होंगे. उन्होंने कहा, “हम इसे बहुत जल्द घोषित करेंगे और यह सामान्य रूप से 25 प्रतिशत होगा, और यह कारों और सभी चीजों पर होगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *