श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में जिला कुपवाड़ा में भारतीय सेना ने घुसपैठ की वारदात को विफल कर दिया। टंगडार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सेना ने घुसपैठियों को सीमा फांदते हुए देखा। जिसके बाद सेना ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें सेना के जवानों ने दो घुसपैठियों को मार गिराया।
घुसपैठियों के पास से सुरक्षाबलों ने हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। इसमें 15 मैगजीन समेत सात पिस्तौल और आठ मैगजीन समेत तीन एसॉल्ट राइफलें, इसी के साथ पिस्तौल व एसॉल्ट राइफल के लगभग 900 कारतूस व दो ग्रेनेड शामिल हैं। आने वाली 20 मई को बारामूला में चुनाव हैं। आशंका है कि वे चुनाव में खलल डालने की तैयारी में थे।
बीती पांच मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में एक जवान की मौत हो गई थी और चार सेना के जवान घायल हो गए थे। इसके बाद से ही सेना और पुलिस के जवान जम्मू समेत घाटी के कई इलाकों में सतर्क हो गए। जिसके बाद तभी से सर्च अभियान जारी है। वहीं 20 तारीख को बारामूला सीट पर चुनाव होने हैं। ऐसे में घुसपैठ की वारदात बढ़ने लगी हैं। जिसे सेना विफल करने में जुटी है।
इसी क्रम में बीते पांच अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया में गड़बड़ी फैलाने और हिंसा के लिए घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने बारामूला जिले के उड़ी सेक्टर में एलओसी पर ही मार गिराया था। आतंकियों को बचाने और उनकी घुसपैठ को कवर करने के लिए पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय जवानों पर भी गोलियां दागीं थीं।