हवा में टकराए दो विमान

अमेरिका :अमेरिका के एरिज़ोना में बुधवार (19 फरवरी) सुबह (स्थानीय समयानुसार) हवा में दो छोटे विमान टकरा गए. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने टक्सन के बाहरी इलाके में एक हवाई अड्डे के पास हुई इस टक्कर की जांच शुरू कर दी है.

हाल के दिनों में अमेरिका में चार बड़ी प्लेन दुर्घटनाओं की खबर आ चुकी है. सबसे हालिया घटनाओं में एक डेल्टा जेट हादसे का शिकार हो गया था, जो टोरंटो में उतरते समय पलट गया था. हालांकि, उसमें सवार सभी 80 लोगों की जान बच गई थी.इसके अलावा अलास्का में एक विमान हादसा हुआ था. जनवरी के आखिर में वाशिंगटन डीसी में अमेरिकन एयरलाइंस के यात्री विमान और सेना के हेलीकॉप्टर के बीच एक टक्कर में 67 लोगों की जान चली गई थी.

31 जनवरी को एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए थे. मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट में एक मरीज अपने बच्चे और पत्नी समेत चार अन्य लोगों के साथ सफर कर रहा था. हालांकि, फिलाडेल्फिया में ही हादसे का शिकार हो गया.

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने इस ताजा दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय अधिकारियों और जांचकर्ताओं की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा कैसे हुआ और क्या इसके पीछे मानवीय गलती थी या तकनीकी खराबी. हादसे के समय आसमान साफ था, इसलिए मौसम संबंधी कोई समस्या नहीं मानी जा रही है.

लगातार हो रही इन घटनाओं के चलते अमेरिका और उत्तरी अमेरिका में विमानन सुरक्षा पर गहन विचार-विमर्श हो रहा है. पिछले कुछ महीनों में हो रहे हादसों ने विमानन उद्योग और सुरक्षा विशेषज्ञों को चिंता में डाल दिया है. इस तरह के हादसों से निपटने के लिए उड़ान सुरक्षा पर और सख्त नियम बनाए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *