देहरादून:राज्य कर विभाग के विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को व्यापारियों ने 1.40 करोड़ बकाया जीएसटी जमा कराया जबकि 45 व्यापारियों का पंजीकरण विभाग ने रद्द कर दिया।
विभाग से जारी सूचना के मुताबिक, शुक्रवार को 45 व्यापारियों के जीएसटी पंजीकरण निलंबित किए गए। अब तक लंबे समय से रिटर्न दाखिल न करने वाले 317 और बकाया जमा न कराने वाले 2957 डिफॉल्टर व्यापारियों को विभाग चिह्नित करके उनका जीएसटी पंजीकरण निलंबित कर चुका है।
प्रवर्तन इकाइयों ने अब तक 76 मालवाहक वाहनों को रोककर 2.12 करोड़ बकाया राशि जमा कराई है। जीएसटी ब्याज व अर्थदंड माफी योजना के तहत अब तक 3731 व्यापारियों ने मूल कर की धनराशि 80.62 करोड़ रुपये जमा कराते हुए लाभ लेने के लिए आवेदन किया है।