देहरादून. बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड ही नहीं देशभर के मौसम का मूड कुछ बदला नजर आ रहा है. आईएमडी ने मुंबई, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों में हीट वेव के लिए अलर्ट जारी कर दिया है, जबकि उत्तराखंड में फिलहाल हीट वेव चलने की संभावना नहीं है. क्योंकि राज्य के पहाड़ी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा और कई क्षेत्रों में चटख धूप खिलेगी. जिससे तापमान तेजी से बढ़ सकता है. राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही राज्य के पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और बागेश्वर में भी बादल छाए रहने के आसार हैं, जिससे लोग हीट वेव से बचे रहेंगे. सप्ताह के अंत तक सूरज के बदले तेवर देखे जा सकते हैं. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार देहरादून में बृहस्पतिवार को आसमान साफ रहेगा, लेकिन कुछ इलाकों में आंशिक बादल छाने के आसार हैं.
राजधानी देहरादून में बुधवार को तेज धूप रही. जिससे तापमान में फिर बढ़ोतरी हो गई. यहां 35 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. शाम आते-आते मौसम ने नर्मी बरती और आसमान में बादल छाने लगे और साथ ही हवाओं के चलने से लोगों को गर्मी में राहत मिली.