देहरादून. इन दिनों उत्तराखंड में मानसून सक्रिय नजर आ रहा है. हालांकि गुरुवार को मौसम साफ रहा और आसमान में दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन उमस ने लोगों को खूब परेशान किया. वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को देहरादून जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया. राज्य के दो- तीन जिले ऐसे हैं जहां पर बारिश सामान्य से कम दर्ज की गई है जबकि अन्य जनपदों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है.
इसी बीच मौसम विभाग में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 26 जुलाई को देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और अल्मोड़ा जनपद में भारी बारिश की आशंका जताई गई है जबकि हरिद्वार और उधम सिंह नगर के कुछ इलाकों में मध्यम से हल्की वर्षा होगी.
मौसम विभाग केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में 2 से 3 जनपद ऐसे हैं जहां पर मानसून आने के बाद अब तक बारिश कम दर्ज की गई बाकी अन्य जिलों में अच्छी खासी वर्षा देखने के लिए मिल रही है. हालांकि आने वाले 4-5 दिनों तक उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में खासकर कुमाऊं क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा राजधानी देहरादूनसमेत टिहरी और पौड़ी जिले में भारी बारिश होने की आशंका है जबकि अन्य जिलों में इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.