दुबई। इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को पांच महीने से अधिक समय हो गया है। इजरायल लगातार गाजा में हमास के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायल के हमले में गाजा में कम से कम 31,726 फलस्तीनी मारे गए हैं।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पिछले दिनों इजरायल के हमले में लगभग 81 फलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं। इसके अलावा 116 लोग घायल हुए हैं। साथ ही इस युद्ध में 31 हजार से अधिक नागरिकों की जान गई है।
बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था। इस हमले में एक हजार से अधिक इजरायली नागरिक मारे गए और 250 से अधिक नागरिकों को बंधक बना लिया था।इजरायल ने इस हमले का जवाब देते हुए गाजा में सैन्य कार्रवाई शुरू की। इजरायली सेना की कार्रवाई में अबतक 31,726 से अधिक नागरिकी मारे गए हैं। इसके अलावा 73,792 नागरिक भी घायल हो गए हैं।