देहरादून: दिवाली का मौका हर किसी के लिए खास होता है। एक और दिवाली पर जहां हर घर रौशनी से जगमगा रहा है तो वहीं देहरादून में एक हादसे ने परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया।
यहां घर में रोशनी के लिए जलाए गए दीये ने पूरे घर में आग लगा दी। जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। हादसे के बाद घर में रहने वाला परिवार सहमा हुआ है। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसा जौलीग्रांट के अठुरवाला क्षेत्र के वार्ड नंबर-8 में हुआ।
जहां एक मकान में दीये से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया। टीवी, फ्रिज, फर्नीचर, आलमारी और किचन का सारा सामान जलकर राख हो गया, कुछ भी नहीं बचा। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में आग पर काबू पाने की कोशिश की। आगे पढ़िए
बाद में पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग बुरी तरह फैल चुकी थी। इस मकान में किरण देवी पत्नी सुरेंद्र राणा किराये पर रहती है। किरण ने बताया कि उनके पति सुरेंद्र राणा होटल लाइन में बाहर काम करते हैं। कुछ ही दिन पहले किरण ने ये घर किराये पर लिया था। धनतेरस के दिन उन्होंने पूजा कर घर में दिया जलाया था, लेकिन दीये ने देखते ही देखते पूरे घर को जला डाला।
पहले बेडरूम में रखा सामान जलकर राख हुआ, उसके बाद आग किचन तक फैल गई। अचानक हुए इस हादसे से किरण और उनके बच्चे गहरे सदमे में हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। आप भी इस घटना से सबक लें, त्योहार मनाएं, दीये-पटाखे भी जलाएं लेकिन सावधानी से। खासकर बच्चों को आग-पटाखों से दूर रखें।