आतंकियों का हमला, 17 फौजियों का गला काटकर मारा

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में बन्नू जिले के मालीखेल इलाके में आत्मघाती बम विस्फोट और गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के 17 सैनिक मारे गए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी टीटीपी के सहयोगी हाफिज गुल बुहादुर ग्रुप (एचजीबी) ने ली है। एचजीबी ने पाकिस्तानी सैनिकों के सिर भी काट दिए, इसका वीडियो भी जारी किया है। वहीं पाक सैनिकों को हमले के बाद गाड़ी तक नहीं मिल सकी और उनको अपने साथियों की लाश गधे पर लादकर ले जानी पड़ीं।

बन्नू में सेना के एक चेकपोस्ट को निशाना बनाकर हमला किया गया। कार में सवार होकर आए खुदकुश हमलावर ने खुद को चेकपोस्ट पर उड़ा दिया, जिससे बड़ा धमाका हुआ। हमले के बाद फायरिंग में सुरक्षाबलों ने छह हमलावरों को मार गिराने का दावा किया है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान और केपी में सुरक्षा बलों, पुलिस और सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

पाक सेना की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को संयुक्त जांच चौकी से टकरा दिया। आतंकवादियों ने मंगलवार देर रात बन्नू जिले के मालीखेल क्षेत्र में एक संयुक्त जांच चौकी पर हमला करने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने चौकी में घुसने के उनके प्रयास को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया। बयान में कहा गया है कि पाक सेना अपने जवानों की मौत को भूलेगी नहीं और इस जघन्य कृत्य के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

पाकिस्तान के केपी और बलूचिस्तान में 2022 के बाद से हमले बढ़े हैं, जब टीटीपी ने सरकार के साथ युद्धविराम समझौते को तोड़ते हुए सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की बात कही थी। पाकिस्तान में साल 2023 में 789 आतंकी हमलों और आतंकवाद विरोधी अभियानों में हिंसा से संबंधित 1,524 मौतें हुईं और 1,463 लोग घायल हुए।

बलूचिस्तान और केपी में हालिया दिनों में हमले बढ़ गए हैं।एक दिन पहले बन्नू जिले के एक डबल-केबिन वाहन पर की गई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे। सोमवार को उत्तरी वजीरिस्तान की सीमा पर एक चेक पोस्ट से आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों का अपहरण कर लिया गया था। केपी की तिराह घाटी में आतंकवादियों के साथ भीषण गोलीबारी में बीते हफ्ते भी कम से कम आठ सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *