8 डिग्री तक पहुंचा तापमान

वाराणसी: दिसम्बर महीने से पहले यूपी में पारा लुढ़कर 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. लगातार बढ़ते ठंड के कारण अब जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है. उत्तर प्रदेश में कई जिलों में सुबह और देर रात के वक्त कोहरा भी दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 4 से 5 दिनों तक फिलहाल यूपी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव के आसार नहीं दिखाई रहें रहे हैं.

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार (30 नवम्बर) को यूपी के 22 से ज्यादा जिलों में सुबह और देर रात के समय मध्यम से धना कोहरा दिखाई दे सकता है.अनुमान है कि शनिवार को यूपी के मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, गोरखपुर, संतकबीर नगर और देवरिया में कोहरा छाया रहेगा.1 दिसम्बर को भी इन जिलों के साथ आस पास के जिलों में कोहरा नजर आ सकता है.

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. अयोध्या में सबसे कम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.वहीं मेरठ, कानपुर और मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. इसके अलावा उरई में अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 4 से 5 दिनों में यूपी में मौसम कोई खास बदलाव के आसार नहीं दिख रहे है. अलग अलग मंडलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस का बदलाव हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *