नई दिल्ली. पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बनी रहीं विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) शनिवार को भारत लौट आई हैं. सुबह 10:30 बजे उनका विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. विनेश पेरिस ओलंपिक के लिए कई दिनों से पेरिस में थी. भारत लौटने पर उनका आईजीआई एयरपोर्ट पर फूल-मालाओं से शानदार स्वागत किया गया. उनको रिसीव करने के लिए बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक जैसे दिग्गज भी एयरपोर्ट पहुंचे थे, जिन्हें देखकर वह काफी भावुक हो गईं और उनके आंसू छलक पड़े.
फाइनल मुकाबले से डिस्क्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिशन में सिल्वर मेडल के लिए अपील की थी. लेकिन 14 अगस्त को उनकी यह अपील रद्द कर दी गई और उन्हें सिल्वर मेडल नहीं दिया गया. इस फैसले से भारतीय फैंस काफी नाराज थे.विनेश फोगाट को लेकर मनिका बत्रा ने कहा- आप हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं
फाइनल में डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश ने संन्यास की घोषणा कर दी थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि मैं हार गई. माफ करना.. आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके. इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी.
विनेश को पेरिस ओलंपिक में ही नहीं. बल्कि, इससे पहले भी दो बार झटका लग चुका है. विनेश ने 2016 रियो खेलों में ओलंपिक में डेब्यू किया था. 2016 रियो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में घुटने की चोट से उनकी मेडल की उम्मीद टूट गई थी. इसके बाद वह 2020 में टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में 53 किग्रा वर्ग में हार गईं थी और अब 2024 में वह अधिक वजन के कारण बाहर हो गई.