नई दिल्ली. भारत ने हाल में ही बांग्लादेश को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में हराया. टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 6 अक्टूबर को खेला जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है. अगर आप भी इन मैचों का लुत्फ लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए उठाना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा पढ़े.
भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज (India vs Bangladesh T20 Series) की लाइव स्ट्रीमिंग स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगी. वहीं, अगर आप ओटीटी के जरिए इस मैच का मजा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जियो सिनेमा एप डाउनोड करना होगा. जियो सिनेमा पर आप मैच का मजा फ्री में उठा पाएंगे. भारत-बांग्लादेश टी20 के सभी मैच शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा.
दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला टी20 6 अक्टूबर को, दूसरा 9 अक्टूबर को और तीसरा टी20 12 अक्टूबर को खेला जाएगा. आखिरी बार दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भिड़ी थी. जहां भारत ने 50 रन से जीत दर्ज की थी. भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इस दौरान 13 मुकाबलों में भारतीय टीम ने बाजी मारी है वहीं एक मैच बांग्लादेश ने जीता है.
भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव
बांग्लादेश की टी20 टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहिद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, मेंहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन