देहरादून: बेटे को नौकरी के लिए टोकने की कीमत मां को अपनी जान दे कर चुकानी पड़ी। नौकरी की बात पर मां से बहस हुई तो कलयुगी बेटे ने उसके सिर पर डंडा दे मारा। इससे मां की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं युवक पूरी रात मां के शव के पास ही बैठा रहा।
जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार देर रात की है। चंबा थाना क्षेत्र के स्वाडी गांव में आकाश अपनी मां कमलेश देवी के साथ रह रहा था। आकाश बेरोजगार है। शुक्रवार रात करीब 11 बजे मां कमलेश देवी ने बेटे आकाश को नौकरी ढूंढ़ने के लिए कहा तो वो को गुस्सा हो गया।
इसी बात पर मां और बेटे में काफी देर तक बहस चलती रही। इस दौरान गुस्से में आकर आकाश ने अपनी मां के सिर पर डंडा मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मां की मौत होने से आकाश घबरा गया। इस बारे में किसी को कुछ नहीं और वहीं बैठा रहा।
सुबह जब गांव की ही एक महिला आकाश के घर दूध लेने के लिए पहुंची तो देखा कि कमलेश देवी मृत पड़ी हुई है और आकाश उसके शव के बैठा हुआ है। महिला ने तुरंत अन्य लोगों को इस बारे में बताया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
चंबा थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि हत्यारोपी आकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला का घर गांव से थोड़ा हटकर किनारे पर है। जिस कारण ग्रामीणों को रात के समय घटना का पता नहीं चल पाया। जब सुबह एक ग्रामीण महिला आकाश के घर दूध लेने के लिए पहुंची, तो उन्हें घटना के बारे में जानकारी मिली। आकाश के पिता रविंद्र प्रसाद देहरादून में कपड़े की दुकान में नौकरी करते हैं। आकाश की बहन की शादी हो चुकी है।