कहीं बारिश तो कहीं घना कोहरा

देहरादून. उत्तराखंड  में इन दिनों मौसम में बहुत बदलाव देखने को मिल रहा है. रविवार को राजधानी देहरादून में सुबह से ही बादल छाए रहे और सर्द हवाओं के चलने से लोगों को ठंड महसूस होने लगी लेकिन दोपहर बाद चटक धूप खिलने से लोगों को कुछ राहत मिली. प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में पाला पड़ने से ठंड में इजाफा हो रहा है, तो वहीं मैदानी इलाकों में घना कोहरा लोगों की दुश्वारियां बढ़ा रहा है.

कोहरे की वजह से विजिबिलिटी पर असर पड़ रहा है, जिससे वाहन चालकों को मुश्किल हो रही है. मौसम विभाग ने वेदर रिपोर्ट जारी करते हुए सोमवार को राज्य के कुछ जिलों में बारिश और कुछ जिलों में घना कोहरा होने की संभावना जताई है. मैदानी इलाकों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं. उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है जबकि शेष जिलों का मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है.

वहीं हरिद्वार और उधम सिंह नगर के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. देहरादून के मौसम की बात करें, तो आज यानी 20 जनवरी को देहरादून में आसमान साफ रहने की संभावना है. दून का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रहा.

मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 114 दर्ज किया गया है, जो मध्यम श्रेणी में आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *