ज्योलिकांग और आदि कैलाश में बर्फबारी

पिथौरागढ़ :पिथौरागढ़ के उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले हिस्सों में बारिश हो रही है। पिथौरागढ़ के ज्योलिकांग और आदि कैलाश में बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद ज्योलिकांग और आदि कैलाश का नजारा देखते ही बन रहा है। हालांकि अभी बर्फ पर परत पतली है, लेकिन मौसम ऐसा ही रहा तो काफी बर्फ जम सकती है। बर्फबारी के कारण तापमान काफी लुढ़क गया है।

पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील के उच्च हिमालयी क्षेत्र ज्योलिकांग और आदि कैलाश में बर्फबारी देखने को मिली है। जिसके बाद से ग्रामीण अपने-अपने घरों में कैद हो गए है। बता दें कि, 12 अक्तूबर को पीएम मोदी ज्योलिकांग और आदि कैलाश पहुंचे थे।

बता दें कि, उत्तराखंड में अक्तूबर के महीने में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल रही है। इससे पहले केदारनाथ धाम में भी बर्फबारी हुई। इस दौरान देखा गया की श्रद्धालु बर्फबारी के बीच भी बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए लाइन में लगे हुए हैं। इसके अलावा कई श्रद्धालु बर्फबारी का लुप्त उठाते नजर आए। बर्फबारी होने से केदारनाथ धाम में ठंड बढ़ गई है।

गौर हो कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। जबकि मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं बिजली गिर सकती है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेज और येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *