किनारे खड़े ट्रक से टकराई स्लीपर बस, तीन लोगों की मौत, 87 घायल

फिरोजाबाद। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना नगला खंगर क्षेत्र में देर रात बालू से भरे खड़े ट्रक में बहराइच से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच बस पीछे से टकरा गई। घटना में बस चालक समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई और 87 सवारियां घायल हो गईं। घटना होते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने घायलों को सैफई पीजीआई और शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया।

घटना रात एक बजे हुई। बालू से भरा ट्रक एक्सप्रेसवे किनारे खड़ा था, इस बीच बहराइच से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच बस उससे पीछे से टकरा गई। घटना में 40 वर्षीय बस चालक इरफान निवासी हापुड़ और 45 वर्षीय रामदेव राम नगर बहराइच समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई। एक शव की पहचान नहीं हो सकी है।

घटना की जानकारी मिलने पर एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह, सिरसागंज एसडीएम सत्येंद्र सिंह, इंस्पेक्टर नगला खंगर गिरीश कुमार मौके पर पहुंच गए। बस में 120 सवारियां थीं । घायलों को अस्पतालों में भिजवाया गया बाकी सवारियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य स्थान भिजवा दिया गया। थाना नागला खंगार इंस्पेक्टर गिरीश कुमार ने घटना की वजह चालक को झपकी लगना बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *