देहरादून। आखिरकार, प्रदेश में नगर निकायों में आरक्षण की तस्वीर साफ हो गई। शासन ने शनिवार को इसकी अनंतिम अधिसूचना जारी कर दी। नगर निगमों में महापौर के 11 में से छह, नगर पालिका परिषदों में अध्यक्ष के 43 में से 27 और नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 46 में से 31 पद आरक्षित किए गए हैं। राज्य के सबसे बड़े नगर निगम देहरादून में महापौर का पद पूर्व की भांति अनारक्षित रखा गया है।
निकायों में आरक्षण निर्धारित होने के साथ ही चुनाव का रास्ता भी साफ हो गया है। पर्वतीय क्षेत्र के नवगठित तीन नगर निगमों श्रीनगर, पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा में पहली बार चुनाव होंगे। राज्य में कुल 105 नगर निकायों में से सौ में चुनाव होंगे।
नगर पालिका परिषद किच्छा व नरेंद्रनगर के लिए चुनावी कसरत बाद में होगी, जबकि गैर निर्वाचित श्रेणी में शामिल बदरीनाथ, केदारनाथ व गंगोत्री नगर पंचायतों में चुनाव नहीं होते।खुशनुमा जलवायु के बीच सीढ़ियों पर बसा उत्तराखंड का खूबसूरत पहाड़ी शहर, एडवेंचर टूरिज्म का ठिकाना
नगर निकायों का कार्यकाल पिछले वर्ष नवंबर में खत्म हो गया था। चुनाव की स्थिति न बनने पर इन्हें प्रशासकों के हवाले कर दिया गया था। इस बीच विभिन्न कारणों से निकाय चुनाव का मसला लटकता रहा। हाल में नगर पालिका व नगर निगम अधिनियम में ओबीसी आरक्षण समेत अन्य बिंदुओं पर संशोधन अध्यादेश और फिर नियमावली को मंजूरी मिलने के बाद निकाय प्रमुख पदों पर आरक्षण के लिए तेजी से कसरत की गई।
शनिवार को शहरी विकास निदेशालय से प्रस्ताव मिलने पर शासन ने निकाय प्रमुख पदों पर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी कर दी। इसमें कुछ पदों पर आरक्षण बदला गया है तो कुछ में यथावत रखा गया है।
निकाय प्रमुख पदों पर आरक्षण का निर्धारण होने के बाद अब 21 दिसंबर तक इस संबंध में दावे व आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। 22 दिसंबर को शहरी विकास विभाग इनका निस्तारण करेगा और फिर इसकी सूचना शासन को भेजेगा। 23 दिसंबर को आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी होगी।
महापौर पदों पर आरक्षण की स्थिति
वर्ग, संख्या
अनारक्षित, 05
महिला, 03
अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), 01
अन्य पिछड़ा वर्ग, 01
अनुसूचित जाति, 01
नगर निगम में महापौर पदों पर आरक्षण की तस्वीर
नगर निगम, आरक्षण
देहरादून, अनारक्षित
कोटद्वार, अनारक्षित
श्रीनगर, अनारक्षित
काशीपुर, अनारक्षित
रुद्रपुर, अनारक्षित
रुड़की, महिला
पिथौरागढ़, महिला
अल्मोड़ा, महिला
हरिद्वार, अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)
ऋषिकेश, अनुसूचित जाति
हल्द्वानी, अन्य पिछड़ा वर्ग
अन्य निकायों में अध्यक्ष पदों पर आरक्षण की स्थिति
वर्ग, नगर पालिका, नगर पंचायत
अनारक्षित, 16, 15
महिला, 08, 08
अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), 04, 06
अनुसूचित जाति (महिला), 02, 02
अनुसूचित जाति, 04, 04
अनुसूचित जनजाति, 01, 01
अन्य पिछड़ा वर्ग, 08, 10