एक महीने तक चलेगा श्रावणी मेला

भागलपुर. हर साल श्रावणी मेला में मनोरंजन हेतु कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. यह जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित करवाया जाता है. जिले के धांधी बेलारी में यह कार्यक्रम आयोजित होता है. जिसमें बाहर के साथ-साथ स्थानीय स्तर के कलाकार भी भाग लेते हैं.

इसके के लिए पहले ही कलाकारों को आवेदन देना पड़ता है. इसमें भजन कीर्तन, लोकगीत के लिए कलाकारों का चयन किया जाता है. आवेदन के बाद ही कलाकारों को चयनित किया जाता है. एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेले में इन सभी कलाकारों की प्रस्तुति होती है.

वहीं, जिलाधिकारी नवल चौधरी ने बताया कि इसके लिए कलाकारों को 10 जुलाई तक आवेदन करना है. यह आवेदन सामान्य शाखा में जाकर जमा कर सकते हैं. इसके साथ ही ईमेल के माध्यम से आप आवेदन कर सकते हैं. shravnimela.bhagalpur@gmail.com पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अगर पिछले साल में श्रावणी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया हो तो उससे संबंधित पत्र अवश्य संलग्न करें, ताकि वैसे कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *