देहरादून: उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने के कारण तापमान में तेजी से वृद्धि होने के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में हल्के कोहरे का प्रभाव बना रहेगा। देहरादून सहित उत्तराखंड के सभी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन के समय चटख धूप खिलने से गर्मी का एहसास होने लग रहा है। तेज धूप के कारण ठंड से राहत मिली है। हालांकि सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
देहरादून में शुक्रवार को सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा लेकिन दोपहर के समय तेज धूप करने से ठंड से कुछ राहत मिली। शाम के समय हल्की धुंध के साथ सर्द हवाएं चलने लगी जिससे अचानक से ठिठुरन बढ़ गई। प्रदेश में चटख धूप निकलने के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में भी ठंड से राहत मिली है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार फिलहाल मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है। चटख धूप निकलने के कारण तापमान में तेजी से वृद्धि हो सकती है।फिलहाल तापमान सामान्य है लेकिन अगले तीन-चार दिनों में पारे में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार फरवरी महीने में ढाई माह से बने सूखे को खत्म करते हुए बारिश हुई है।