चारधाम यात्रा में टाइट रहेगी सिक्योरिटी

देहरादून: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद प्रदेश के सार्वजनिक स्थलों के साथ ही तमाम मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहीं आगामी चारधाम यात्रा को लेकर भी पुलिस मुख्यालय विशेष सावधानियां बरतने संबंधी रोडमैप तैयार पर जोर दे रहा है. साथ ही पुलिस मुख्यालय, केंद्र सरकार से केंद्रीय रिजर्व बल राज्य को उपलब्ध कराने के लिए भी प्रयास कर रहा है.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद चारधाम यात्रा में सावधानियां बरती जाएगी. जिसके तहत यात्रा पर आने वाले यात्रियों की आइडेंटिटी को चेक किया जाएगा. हालांकि, सभी यात्री रजिस्ट्रेशन के आधार पर चारधाम की यात्रा पर आएंगे. लेकिन कई लोग बना रजिस्ट्रेशन के भी आ जाते हैं. जिसको लेकर पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं आपत्तिजनक वस्तुएं यात्रा में ना जा पाए, इसके लिए बीच-बीच डॉग स्क्वायड लगाकर चेकिंग की जाएगी.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने आगे कहा कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर बॉर्डर क्षेत्रों में पुलिस मुख्यालय अपने स्तर से पीएसी लगा रहा है. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर क्षेत्र में भी सिविल पुलिस की तरफ से अलर्ट किया गया है. लेकिन बॉर्डर में आईटीबीपी लगी हुई है. चारधाम यात्रा में भी पुलिस विभाग अलर्ट रहेगी, साथ ही केंद्र सरकार से केंद्रीय रिजर्व बल की मांग की गई है. जिस दिशा में प्रयास किया जा रहा है. पहलगाम में हुआ आतंकी हमला काफी संवेदनशील है. जिसको देखते हुए आगामी चारधाम यात्रा के दौरान संवेदनशीलता को देखते हुए फोर्स की ब्रीफिंग और अलर्टनेस को बढ़ाया जाएगा.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने कहा कि इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से उत्तराखंड के दोनों मंडलों के आईजी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सभी फील्ड ऑफिसर्स को फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए हैं. फील्ड में रहकर संदिग्ध व्यक्तियों और आपत्तिजनक वस्तुओं की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही बीच-बीच में आकस्मिक चेकिंग के भी निर्देश दिए गए हैं. कहा कि आतंकवादी गतिविधियों को देखते हुए पुलिस कर्मचारियों को जो ट्रेनिंग दी गई है, उसके अनुसार उनको अलर्ट किया गया है.

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद चारधाम यात्रा को लेकर भी लोगों में संशय का माहौल देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने कड़ी सुरक्षा की मांग की है. उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत का कहना है कि जिस तरह से कश्मीर में आतंकी घटना के बाद पर्यटकों की आवाजाही स्वाभाविक रूप से कम होगी, पर्यटक अब उत्तराखंड का रुख कर सकते हैं. ऐसे में उत्तराखंड में भी यात्रियों को और पर्यटकों को वाजिब सुरक्षा मिलनी चाहिए.

उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने पहलगाम की घटना पर दुख जताते हुए इसके लिए जिम्मेदार आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. महापंचायत के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से चार धामों में सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोत्तरी की बात कही. उन्होंने कहा बदरीनाथ एवं केदारनाथ में मास्टर प्लान में काम कर रहे लोगों की जांच के बाद ही उन्हें वहां काम करने की अनुमति मिलनी चाहिए. इसके अलावा चारधाम यात्रा मार्ग में काम कर रहे सभी मजदूरों का चिन्हीकरण किया जाना आवश्यक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *