एसबीआई आरसेटी ने ग्रामीणों को दिया 10 दिवसीय प्रशिक्षण

 रुद्रप्रयाग:  भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी रुद्रप्रयाग द्वारा विकास खंड जखोली मे 31 महिलाओं को 10 दिवसीय अचार, पापड़, मसाला पाउडर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। 24 अगस्त से आयोजित उक्त प्रशिक्षण का समापन गया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक किशन सिंह रावत द्वारा बताया गया कि एस0बी0आई आरसेटी ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत हैै। उन्होंने प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध स्वरोजगार की जानकारी देते हुए बंैकिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों तथा चारधाम में आने वाले श्रद्धालु भी हमें बहुत बड़ा बाजार उपलब्ध करा सकते हैं।
प्रशिक्षण के दौरान लीड बैंक अधिकारी चतर सिंह द्वारा डिजिटल बंैकिंग तथा बैंक धोखाधड़ी से रोकथाम के विषय में जानकारी दी गयी। वहीं आरसेटी के डोमेन स्कील ट्रेनर रेनु नेगी ने महिलाओं को विभिन्न प्रकार के अचार जैसे स्थानीय लहसून, नींबू, हरी मिर्च आदि के साथ ही मंडुवा लड्डू सूजी पापड, कंडाली पापड, मंडुवा पापड मंडुवा चाय तैयार करना सिखाया।
आरसेटी के प्रशिक्षक वीरेन्द्र सिंह बत्र्वाल द्वारा प्रशिक्षणाार्थियों को समय प्रबंधन, मार्केट सर्वे, जोखिम प्रबंधन सहित, उद्यमिता विकास, स्वरोजगार चयन तथा पर्यटन के साथ जुड़ी जानकारी दी। साथ ही कहा कि वर्तमान समय में जैविक उत्पादों का मार्केट लगातार बढता जा रहा है और उसमें हमारे पहाड़ी उत्पादों की मांग भी बढ़ती जा रही है।
प्रशिक्षण के दौरान जनप्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख प्रदीप प्रसाद थपलियाल तथा विधायक प्रतिनिधि भूपेन्द्र भंडारी ने भी प्रशिक्षण में सम्मिलित होकर महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा भविष्य में हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जखोली ब्लाक के बीएमएम मुकेश राणा, रीप परियोजना के समन्वयक प्रदीप कठैत, आरसेटी से संदीप पांडेय सहित प्रशिक्षण ले रही संतोषी देवी, शमा देवी, संगीता देवी, गुड्डी देवी, सुमन, उषा, सुभद्रा देवी, दीपिका, गुड्डी ,चंद्रिका, रेखा देवी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *