81 स्वास्थ्य केंद्रों में यू-विन प्लेटफार्म के माध्यम से नियमित टीकाकरण किया जाएगा

रुद्रप्रयाग:यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम को डिजिटल बनाने की कवायद के तहत बुधवार को 06 टीकाकरण सत्रों के सफल आयोजन के साथ जनपद में डिजिटल प्लेटफार्म यू-विन के माध्यम टीकाकरण का शुभारंभ हो गया। आगामी 07 अगस्त से जनपद के सभी 81 स्वास्थ्य केंद्रों में यू-विन प्लेटफार्म के माध्यम से नियमित टीकाकरण किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मर्तोलिया ने अवगत कराया कि मातृ-शिशु टीकाकरण को डिजिटल बनाने हेतु को-विन की तर्ज पर यू-विन प्लेटफार्म बनाया गया है। यू-विन पोटर्ल पर पंजीकरण उपरांत टीकाकरण किया जाना है। इसके तहत आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से उसके क्षेत्र के टीकाकरण लाभार्थियों का यू-विन एप या पोर्टल पर पंजीकरण किया जाएगा, साथ ही एएनएम द्वारा टीकाकरण करने के साथ-साथ पोर्टल पर टीकाकरण विवरण का अपडेशन करना होगा।

उन्होंने बताया कि इसके तहत बुधवार को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि व जखोली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ, स्वास्थ्य उपकेंद्र तुनेटा व गुप्तकाशी में यूविन के माध्यम से ऑन लाइन टीकाकरण सत्र का आयोजन कर 101 बच्चों का टीकाकरण किया गया।

उन्होंने बताया कि  अब तक एएनएम द्वारा टीकाकरण करने के उपरांत आरसीएच रजिस्टर व एमसीपी कार्ड में टीकाकरण के बाबत जानकारी अंकित की जाती है, लेकिन अब यू-विन पोर्टल पर टीकाकरण सेवा, टीकाकरण की अद्यतन स्थिति, नियमित टीकाकरण सत्र और टीकाकरण कवरेज आदि रिपोर्ट एकल प्लेटफार्म पर प्राप्त हो होने से लाभार्थी को ट्रेक करने में आसानी हो गई है, जिससे शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने में आसानी होगी।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. आशुतोष ने बताया कि बुधवार को 06 स्थानों पर यूविन के माध्यम से आयोजित टीकाकरण सत्रों के सफल आयोजन किया गया। बताया कि आगामी 07 अगस्त से शुरू होने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 की शुरूआत के साथ जनपद के सभी 81 स्वास्थ्य उपकेंद्र व मातृ शिशु केंद्रों में यूविन के माध्यम से टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। बताया कि इस विषयक समस्त ब्लाकों में प्रशिक्षण सहित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *