नई दिल्लीः 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में प्रीतम को ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है. इस पर प्रीतम ने ज्यूरी को धन्यवाद दिया है. साथ ही उन्होंने फिल्म के मेकर्स और फिल्म की पूरी टीम के साथ-साथ दर्शकों का भी आभार जताया है.
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी को फिल्म ‘गुलमोहर’ के लिए स्पेशल मेंशन एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है. इस पर खुशी जाहिर करते हुए मनोज बाजपेयी ने फिल्म का पोस्टर लगाते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी में थैंक्यू बोला है.बता दें कि ‘गुलमोहर’ को बेस्ट हिंदी फिल्म का भी नेशनल अवॉर्ड मिला है.
डिज्नी स्टार के हेड ऑफ स्टूडियो बिक्रम दुग्गल ने ‘गुलमोहर’ को मिले नेशनल अवॉर्ड पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि फिल्म को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला है और इस बात से रोमांचित हैं. वो खुश हैं कि फिल्म को बेस्ट डायलॉग्स और फिल्म के एक्टर मनोज बाजपेयी को स्पेशल मेंशन अवॉर्ड मिला है. साथ ही, दुग्गल ने कहा कि आज के डिजिटल युग में ऐसी स्टोरीज दिखाना अहम है जो परिवारों को साथ लाती हों.
बिक्रम दुग्गल ने कहा कि हम डायरेक्टर राहुल को उनके कमाल के डायरेक्शन के लिए धन्यवाद देते हैं. दुग्गल ने आगे कहा कि वो मनोज बाजपेयी के लिए खुश हैं क्योंकि उन्हें बेस्ट एक्टर (स्पेशल मेंशन) का अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा उन्होंने फिल्म से जुड़े लोगों और शर्मिला टैगोर का भी शुक्रिया अदा किया है.70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में इस बार यश स्टारर ‘केजीएफ चैप्टर 2′ का भी दबदबा रहा. फिल्म को बेस्ट कन्नड़ फिल्म और बेस्ट एक्शन डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला है.
फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है, ”केजीएफ चैप्टर 2’ को मिले नेशनल अवॉर्ड से मैं सच में बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं यश और पूरी टीम को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. हमारे दर्शकों को उनके सपोर्ट के लिए और इस जर्नी में मीडिया की अहम भूमिका को भी धन्यवाद देता हूं. साथ ही, कांतारा को मिली पहचान और ऋषभ शेट्टी और होम्बले फिल्म्स को भी बधाई. ये उपबलब्धि कन्नड़ सिनेमा के लिए एक शानदार पल है और मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने इसे संभव बनाया.”
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ ने इस बार नेशनल अवॉर्ड में खास जगह बनाई है. फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड तो मिला ही है. साथ ही एक्टर ऋषभ शेट्टी ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है. इस पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए सबका शुक्रिया अदा किया है और ईश्वर को भी धन्यवाद किया है.
एक्टर ने कहा, ”ये सम्मान पाकर मैं खुश हूं. मैं फिल्म का हिस्सा रहे सभी लोगों को शु्क्रिया अदा करता हूं. मैं बेहतरीना आर्टिस्ट, टेक्नीशियन और खासकर होंबले फिल्म्स का भी शुक्रिया अदा करता हूं. दर्शकों ने इस फिल्म को सफल बनाया है और मैं उनके लिए कड़ी मेहनत करने के लिए कमिटेड हूं. मैं ये अवॉर्ड हमारे कन्नड़ दर्शकों और दैव नर्तकों को डेडिकेट करता हूं.