रिंकू सिंह हुए मालामाल

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 से पहले रिटेन होने वाले खिलाड़ियों के नामों का एलान हो गया है। कई फ्रेंचाइजी ने कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए। इस फेहरिस्त में आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी शामिल है। केकेआर ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को ही रिलीज कर दिया।

वहीं, टीम ने मैक्सिमम लिमिट छह खिलाड़ियों को रिटेन किया। केकेआर ने सबसे ज्यादा 13 करोड़ रुपये में रिंकू सिंह को रिटेन किया है। आईपीएल 2024 में जब उनकी टीम चैंपियन बनी थी, तब उनकी सैलरी 55 लाख रुपये थी। अब केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने उनके लिए तिजोरी खोल दी है। रिंकू की सैलरी में करीब 24 गुना से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

रिंकू आईपीएल 2018 से कोलकाता की टीम का हिस्सा हैं, लेकिन पिछले दो सीजन से उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2023 में 20वें में गुजरात के खिलाफ लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाना भी शामिल है।

इस प्रदर्शन के बाद रिंकू टीम इंडिया में भी जगह बनाने में कामयाब रहे थे। रिंकू ने केकेआर के लिए 45 मैच खेले हैं और 143.34 के स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए हैं। उनके नाम चार अर्धशतक हैं। रिंकू टीम के मालिक शाहरुख खान के पसंदीदा खिलाड़ी भी हैं।

केकेआर ने चार कैप्ड और दो अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किया है। फ्रेंचाइजी ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती के रूप में चार कैप्ड खिलाड़ी और रमनदीप सिंह और हर्षित राणा के रूप में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

फ्रेंचाइजी ने रिंकू सिंह को सबसे ज्यादा 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया। वहीं, सुनील नरेन, वरुण और आंद्रे रसेल को 12-12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। हर्षित और रमनदीप को फ्रेंचाइजी ने चार-चार करोड़ रुपये में रिटेन किया।

कोलकाता ने छह खिलाड़ियों को रिटेन करके अपने आरटीएम के ऑप्शन को भी खत्म कर दिया। अब ऑक्शन में टीम आरटीम का इस्तेमाल नहीं कर सकती है। श्रेयस के रिलीज होने के बाद अब टीम को एक नए कप्तान की जरूरत है।

मेगा ऑक्शन में टीम किसी कप्तान को खोजने की कोशिश करेगी। उनकी नजरें ऋषभ पंत, केएल राहुल में से किसी एक पर हो सकती है। इसके अलावा वह फाफ डुप्लेसिस को भी अपना टारगेट बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *