देहरादून:भाजपा ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के जुड़े विषयों को लेकर समन्वय हेतु प्रदेश कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है । प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट के निर्देश पर संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित तिथि पर भाजपा मुख्यालय में मौजूद रहेंगे ।
प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अमूमन बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी जनपदों से विभिन्न कार्यों एवं कार्यक्रमों के सिलसिले में राजधानी पहुंचते हैं । लिहाजा उनसे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं के निदान करने या संबंधित व्यक्ति तक उसे पहुंचाने के लिए पार्टी लगातार गंभीर प्रयास करती है। प्रयासों के इसी क्रम को अधिक व्यवस्थित और सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न प्रदेश पदाधिकारियों को मुख्यालय में बैठने की जिम्मेदारी दी गई है ।
संगठन द्वारा सुनिश्चित इस सूची के अनुशार प्रतिमाह 1 एवं 2 तारीख तथा 17-18 को प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बलवंत सिंह भौर्याल तथा प्रदेश प्रवक्ता श्री खजान दास, 3-4 तथा 19-20 तारीख को प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुलदीप कुमार तथा प्रदेश मंत्री श्रीमती हेमा जोशी, 5-6 तथा 21-22 को प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा तथा प्रदेश मंत्री श्रीमती मीरा रतूड़ी, 7-8 तथा 23-24 को प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति नीरू देवी तथा प्रदेश मंत्री श्री गुरविंदर सिंह चंडोक, 9-10 तथा 25-26 को प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शैकेंद्र सिंह बिष्ट तथा प्रदेश मंत्री श्रीमती मीना गंगोला, 11-12 तथा 27-28 को प्रदेश उपाध्यक्ष श्री देशराज कर्नवाल तथा प्रदेश मंत्री श्री राकेश नैनवाल, 13-14 तथा 29-30 को प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति कल्पना सैनी तथा प्रदेश मंत्री श्री विकास शर्मा, 14-15 तथा तय तिथि में संबंधित अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मुकेश कोली तथा प्रदेश मंत्री श्री आदित्य चौहान पार्टी मुख्यालय ने बैठेंगे ।