बारिश, बर्फबारी और शीतलहर

नई दिल्लीः पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश हो रही है। इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदल गया है. रविवार को हुई बारिश ने दिल्ली में ठंड को और भी बढ़ा दिया है.

मौसम विभाग में अनुमान जताया है कि आने वाले 2 से 3 दिनों में राजधानी का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच सकता है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में भी ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग में केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

पहाड़ों पर बना पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर खिसक रहा है. यह फिलहाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर टिका हुआ है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विश्व की वजह से पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. पहाड़ों से चलने वाली पछुआ हवाएं मैदान की ओर ठंड लेकर पहुंच रही हैं.

दिल्ली एनसीआर सहित पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में ठंड शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में शीतलहर भी शुरू हो जाएगी. चलिए जानते हैं किन राज्यों में शीतलहर कब दस्तक देगी.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 9 से 11 दिसंबर के बीच, उत्तराखंड में 9 और 10 के बीच, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 10 से 12 दिसंबर के बीच, पश्चिमी राजस्थान में 10 से 13 दिसंबर के बीच, मध्य प्रदेश में 11 से 13 दिसंबर के बीच शीतलहर शुरू हो सकती है. मौसम विभाग ने बिहार में भी शीतलहर की चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि देर रात और तड़के सुबह घने कोहरे का अलर्ट है. विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में आज यानी 10 दिसंबर से, पश्चिम बंगाल, सिक्कम, बिहार और झारखंड में 11 तारीख से, पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गुरुवार 12 दिसंबर और हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 10 से 12 दिसंबर के बीच सुबह के समय घने कोहरे का अलर्ट है.

मौसम विभाग में बताया है कि मंगलवार को कैसा मौसम रहेगा. इसके अनुसार आज दिन के समय आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. रात में उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है. ये हवाएं 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. कुछ भागों में स्मॉग और कोहरे छाए रहने की संभावना है.

मौसम विभाग में बारिश का भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक से दो दिनों में तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकाल में बारिश हो सकती है. वही कोस्टल आंध्र प्रदेश, माहे और रॉयलसीमा में भी बुधवार से शुक्रवार के बीच बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में आने वाले गुरुवार और शुक्रवार को बारिश हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *