बारिश-बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड

देहरादून. उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है, तो वहीं कुछ पर्वतीय जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. इससे प्रदेश के लगभग सभी जिलों के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह और रात में ठंड महसूस की जा रही है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह के मुताबिक, आज यानी 24 अक्टूबर को उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने का अनुमान है, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि शेष जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. मैदानी इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. आज देहरादून में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं सुबह के समय कोहरा देखने के लिए मिलेगा.

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मंगलवार देर शाम उत्तरकाशी जनपद में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. वहीं यमुनोत्री क्षेत्र में सीजन की पहली बर्फबारी भी हुई, जिससे आसपास के इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई. देहरादून में भी तापमान गिरने लगा है. आने वाले दिनों में पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना है, जिससे ठंड बढ़ने का अनुमान है. सुबह के वक्त पाला गिर रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आने वाले समय में देहरादून समेत सभी जिलों के तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *