शहीदों के परिवार एवं 1971 की लड़ाई में शामिल सैनिकों का हुआ सम्मान
रुद्रप्रयाग:विजय दिवस की 53वीं वर्षगांठ पर 06 ग्रेनेडियर्स बास्केटबाल प्रांगण में सैनिक कल्याण विभाग की ओर से भूतपूर्व शहीदों को श्रद्धांजलि एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहीदों की शहादत की याद में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भावुक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा 1971 की लड़ाई में शामिल पूर्व सैनिकों एवं शहीदों के परिवारों का सम्मान भी किया गया।
सिक्स ग्रेनेडियर्स के सौजन्य से छावनी परिषद रुद्रप्रयाग में विजय दिवस की 53वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, सिक्स ग्रेनेडियर्स के कर्नल हितेश वशिष्ठ, पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान 1971 की लड़ाई में शहीद हुए जनपद रुद्रप्रयाग के वीर सपूतों को पुष्पांजलि भेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई।
इस अवसर पर राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियां देकर सभी को भावुक कर दिया।अपर जिलाधिकारी ने सभी को विजय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विजय दिवस हमारे लिए गर्व का दिवस है इसका इतिहास सभी को जानना चाहिए। उन्होंने स्कूली छात्रों द्वारा कार्यक्रम में दी गई प्रस्तुतियों की भी सराहना की।
कर्नल हितेश वशिष्ठ ने छात्र-छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि उन्हें अभी से देश सेवा के प्रति सम्मान की भावना तथा देश को प्रगृति के पथ पर लेकर जाने का उद्देश्य होना चाहिए। इसके लिए पूर्व सैनिकों के अनुभव से सीख लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पर सभी पूर्व सैनिकों को धन्यवाद दिया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी (से.नि.) कर्नल यूएस रावत ने 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध एवं भारतीय सेना के पराक्रम की गाथा एवं विजय दिवस के इतिहास एवं महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद रुद्रप्रयाग से भी तीन वीर शहादत को प्राप्त हुए थे वहीं एक सैनिक युद्ध के दौरान घायल हो गए थे।
पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष राय सिंह रावत ने कहा कि स्कूली छात्रों के बीच विजय दिवस जैसे कार्यक्रम आयोजित करना एक बेहतरीन पहल है इससे छात्रों को अपने इतिहास की तो जानकारी होगी साथ ही देशप्रेम एवं सेवा का भाव भी पैदा होगा। कार्यक्रम का संचालन किशन सिंह रावत द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सहायक कमांडेंट मेजर निखिल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, सेवानिवृत सैनिक शिशुपाल सिंह, राय सिंह रावत, राय सिंह बिष्ट, वीर सिंह नेगी, लक्ष्मी देवी, छुमा देवी, सीमा देवी, शिक्षक मनोज थापा, प्रदीप रावत, चांदनी, सहित स्कूली छात्र-छात्राएं व बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।
1971 के युद्ध के दौरान घायल हुए पूर्व सैनिक राईफल मैन दयाल सिंह स्वयं कार्यक्रम में पहुंचे थे यहां अपर जिलाधिकारी समेत वरिष्ठ सेना अधिकारियों ने उनको शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं शहीद राईफल मैन गजपाल सिंह के भतीजे सोबन सिंह को भी सम्मानित किया गया। स्कूली छात्राओं के मध्य आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सारिका, दूसरे स्थान पर कोमल एवं तीसरे स्थान पर रही एंजिल को भी पुरस्कृत किया गया।