उदय दिनमान डेस्कः बाराबंकी जिले के सहेलिया गांव के किसान जगदीश कुमार ने धान-गेहूं की खेती छोड़कर कद्दू की खेती शुरू की और कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाया. आज वे लगभग दो बीघे में कद्दू की खेती कर रहे हैं और एक फसल से एक से डेढ़ लाख रुपये तक का मुनाफा कमा रहे हैं.
किसान जगदीश यादव ने बताया कि वह ज्यादातर शिमला मिर्च, भिंडी, करेला जैसी सब्जियों की खेती करते हैं. इस समय उनके पास दो बीघे में कद्दू लगा है, जिसमें एक बीघे की लागत करीब 4 से 5 हजार रुपये आती है और मुनाफा एक से डेढ़ लाख रुपये तक हो जाता है. गर्मी और बरसात के सीजन में कद्दू की कीमत काफी बढ़ जाती है, जिससे मुनाफा और भी ज्यादा हो सकता है.
कद्दू की खेती सरल है. खेत की 2-3 बार जुताई के बाद इसे समतल कर एक से डेढ़ फीट की दूरी पर बीज लगाए जाते हैं. लगभग 40 दिनों बाद फसल तैयार हो जाती है, जिसे बाजार में बेचकर मुनाफा कमाया जा सकता है.