नई दिल्लीः चुनाव आयोग की तरफ से अगले महीने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग की तारीख का ऐलान किया जा सकता है. वहीं, बीजेपी चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले उत्तर प्रदेश की कमजोर सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. बीजेपी की पहली लिस्ट में 150 नाम शामिल हो सकते हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
बीजेपी के उत्तर प्रदेश की कमजोर सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने की संभावना जताई गई है. शनिवार (25 फरवरी) को गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने बैठक की. इसमें यूपी की उन ‘कमजोर सीटों’ की चर्चा की गई, जहां पार्टी को लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान चुनौतियों का सामना कर पड़ सकता है.
सूत्रों का कहना है कि पार्टी यूपी की ‘कमजोर सीटों’ पर नामों का ऐलान इसलिए करना चाहती है, ताकि उम्मीदवार चुनावी अभियान शुरू कर सकें. यूपी में जिन्हें बीजेपी के लिए ‘कमजोर सीटें’ कहा जा रहा है, उसमें वो सीटें शामिल हैं, जिन पर पार्टी को पिछले चुनाव में हार मिली थी. संभल, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, मैनपुरी, रायबरेली, अमेठी, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, लालगंज, आजमगढ़, घोसी, जौनपुर और गाजीपुर इन सीटों में शामिल हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी 29 फरवरी को होने वाली अपनी केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक के बाद लोकसभा चुनाव के लिए 150 से ज्यादा उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. पहली लिस्ट में पीएम मोदी (वाराणसी), गृह मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ) और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (नागपुर) का नाम शामिल होने की संभावना है.
परवेश वर्मा (पश्चिमी दिल्ली), मनोज तिवारी (उत्तर पश्चिम दिल्ली) और रमेश बिधूड़ी (दक्षिणी दिल्ली) का नाम भी तय है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भूपेन्द्र यादव, पीयूष गोयल, मनसुख मंडाविया, परषोत्तम रूपाला और राजीव चन्द्रशेखर बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का हिस्सा हो सकते हैं. बीजेपी उन सीटों पर नामों का ऐलान कर सकती है, जहां वह मजबूत है.