देहरादून। उत्तराखंड में आज से दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ हुआ है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
वैश्विक निवेशक सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में 44 हजार करोड़ के निवेश की ग्रोउंडिंग की भी शुरुआत की। पीएम ने उत्तराखंड के उत्पादों के अंब्रेला ब्रांड हाउस ऑफ हिमालय की लांचिंग की।उत्तराखंड वैश्विक इन्वेस्टर्स समिट में बाबा रामदेव ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। भारत जल्द आर्थिक सुपर पावर बनेगा। उन्होंने कहा कि पतंजलि राज्य में 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन किया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “हमने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों के साथ 2.5 लाख करोड़ रुपए के MoU पर हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा था। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हम अपने लक्ष्य से अधिक निवेश के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं…अभी तक 44,000 करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतार दिया है। इससे लाखों रोजगारों का सृजन होगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पारंपरिक गीत का आनंद लिया।वैश्विक सम्मेलन में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आर्थिकी व पारिस्थितिकी में समन्वय के राज्य को अग्रणी राज्य बनाना है। हर दो साल में ऐसे सम्मेलन करेंगे। कार्यक्रम में तीन लाख करोड़ के एमओयू और 44 हजार करोड़ की ग्राउंडिंग शुरू।
देहरादून में वैश्विक निवेशक सम्मेलन कार्यक्रम शुरू हो चुका है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी का संबोधन चल रहा है। सीएम धामी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी, राज्यपाल समेत अन्य अतिथियों व उद्यमियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देश की अनेक विभूतियों ने दिशा दिखाने का कार्य किया है। उनका अंश प्रधानमंत्री मोदी में दिखाई देता है।
वन अनुसंधान संस्थान में उत्तराखंड: वैश्विक निवेशक सम्मेलन शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंच पर पहुंचे। पीएम के साथ में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, धामी कैबिनेट के मंत्री मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री मोदी का सम्मेलन स्थल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री सम्मेलन स्थल पर लगे स्टाल का निरीक्षण कर रहे हैं। राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ हैं। वैश्विक निवेशक सम्मेलन के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून पहुंच चुके हैं। देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में आज से दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन का आरंभ हो रहा है।