रनवे से फिसलकर क्रैश हुआ विमान,179 की मौत

मुआन। दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बड़ा हासदा हो गया। लैंडिंग के दौरान यात्री विमान रनवे से फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में मृतक संख्या लगातार बढ़ते हुए 179 पहुंच गई है, जबकि विमान में कुल 181 यात्री रवार थे।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि विमान में 175 यात्री और छह फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे। विमान थाईलैंड से वापस आ रहा था। शुरू में 23 लोगों के हताहत होने की पुष्टि की गई थी, लेकिन बाद में मृतक संख्या लगातार बढ़ती गई। राहत तथा बचाव कार्य अभी भी जारी है।

हादसे के कारणों की जांच जारी है, लेकिन माना जा रहा है कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण विमान ठीक से लैंड नहीं कर सका और रनवे से फिसल गया। वहीं स्थानीय मीडिया में पक्षी टकराने के कारण हादसा होने की बात कही जा रही है।

हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर हुआ। तत्काल इमरजेंसी सेवाओं को लगाया गया, लेकिन हादसा इतना भीषण था कि अधिकांश यात्रियों को नहीं बचाया जा सका।एक तरफ साउथ कोरिया भारी राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रहा है और दूसरी तरफ यह विमान हादसा सामने आया है। कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सुंग-मोक ने शुक्रवार को ही नेतृत्व संभाला है।

चोई सुंग-मोक ने बताया कि सरकारी एजेंसियों को बचाव प्रयासों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। बता दें, मुआन दक्षिण जिओला प्रांत का एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय केंद्र है। मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहली बड़ी घटना है।
योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना का कारणों का पता लगने के लिए जांच चल रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आ गई।

हाल के दिनों में यह दूसरी बड़ी विमान दुर्घटना है। इससे पहले 25 दिसंबर को अजरबैजान एयरलाइंस का जेट कजाकिस्तान में अक्टाऊ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार 67 में से 38 लोग मारे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *