वॉशिंगटन:अमेरिका के टेक्सास प्रांत में आग का तांडव जारी है। इसके टेक्सास के इतिहास की सबसे भयंकर आग होने का दावा किया जा रहा है। इस आग में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं 500 से ज्यादा आवास जलकर खाक हो गए हैं। टेक्सास के जंगलों में लगी आग से 4400 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र जलकर तबाह हो गया है और अभी भी इस आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
आग से मरने वालों में एक की पहचान महिला सिंडी ओवेन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला टेक्सास की हेंपहिल काउंटी में कार से कहीं जा रही थी। इसी दौरान वह आग की चपेट में आ गई। पुलिस का कहना है कि महिला आग के चलते अपने ट्रक से उतर गई थी और आग की चपेट में आ गई।
महिला को जली हुई हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आग की चपेट में आकर मरने वाली दूसरी पीड़ित भी महिला हैं, जिनकी पहचान जॉयस ब्लैंकेनशिप (83 वर्षीय) के रूप में हुई है। जॉयस के पोते ने बताया कि जॉयस का शव उनके जले हुए घर से बरामद हुआ है। इस आग से बड़ी संख्या में पशुओं और जंगली जानवरों की भी मौत हुई है।
बीती 29 फरवरी को लगी इस आग को लेकर टेक्सास के वन विभाग ने आशंका जताई है कि मौसम को देखते हुए अभी इस आग के शांत होने की उम्मीद नहीं है और इसकी वजह से टेक्सास, ओकलाहामा, कंसास और न्यू मैक्सिको के विभिन्न इलाकों के भी आग की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है।
आग लगने की वजह की अभी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि तेज हवाओं, सूखी घास और गर्म मौसम की वजह से आग लगी, जो तेज हवाओं की वजह से तेजी से फैल गई। इससे पहले साल 2006 में भी टेक्सास के जंगलों में आग फैल गई थी, जिसमें 1400 वर्ग किलोमीटर का इलाका तबाह हो गया था और 13 लोगों की जान चली गई थी।