देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार को हुई झमाझम बारिश के बाद आज गर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार हैं। इसके साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में तेज हवाएं चलने और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई है। जबकि देहरादून में अगले दो दिन तक बारिश का अनुमान है।
उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में तीव्र बौछार, अंधड़ और ओलावृष्टि को लेकर और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।बुधवार को दिनभर तेज धूप झेलने के बाद शाम को लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल गई। शाम के समय अचानक मौसम बदला और तेज आंधी तूफान आया। इसके साथ ही तेज बौछार पड़ने लगी। कई दिनों से पड़ रही गर्मी के प्रकोप से इस बारिश ने राहत दी।
हालांकि कुछ देर की बारिश से ही सड़कों में पानी भर गया। कुछ लोग बारिश से बचते नजर आए तो कुछ लोगों ने बारिश में भीगना पसंद किया। बारिश से देहरादून का मौसम सुहावना हो गया और तापमान में भी खासी कमी आई।वहीं राज्य के पहाड़ी जिलों में भी आंधी के साथ तेज बारिश हुई। कई जगह ओले भी पड़े। जिससे फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। देहरादून में आंधी तूफान के कारण कई जगह पेड़ टूट कर गिर गए तो कहीं बिजली की लाइन के पोल भी उखड़ गए। जिसकी वजह से काफी देर तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।
उत्तराखंड में मौसम बदलने से प्रदेश बिजली की मांग भी कम हो गई। कुछ दिन पहले तक जो मांग 5.9 करोड़ यूनिट थी वह घटकर 5.2 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई। उसके साथ ही देहरादून शहर में भी विद्युत लाइनों पर लोड कम हुआ।उधर मसूरी में भी देर शाम अचानक मौसम का मिजाज बदला और हल्की ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई। जिससे मसूरी का मौसम भी खुशनुमा हो गया। वहीं झमाझम बारिश से कालसी तहसील के जंगल में चार दिन से धधक रही आग भी शांत हो गई।
यहां इतनी विकराल आग लगी हुई थी कि वन विभाग की टीम भी कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू करने का प्रयास कर रही थी लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 1 मार्च से 31 में तक प्री मानसून सीजन होता है। जिसके बाद 1 जून से 30 सितंबर तक मानसून का सीजन होता है।उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है लेकिन जून मध्य तक प्री मानसून शावर और तेज हो सकते हैं जो मानसून आने तक जारी रहेंगे।
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में इन दिनों बौछारों का सिलसिला तेज हो गया है। जबकि मैदानी क्षेत्र में बारिश की कमी महसूस की जा रही है। देहरादून में प्री मानसून शावर शुरू हो चुके हैं। जून मध्य तक बारिश का क्रम धीमा रहने का अनुमान है।मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में 25 जून के आसपास मानसून के पहुंचने की उम्मीद है जो कि सामान्य के करीब माना जाएगा। उत्तराखंड में इस बार 10% अधिक बारिश होने का अनुमान है।
बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 39.9 और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा। उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 38.0 और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 27.0 और न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस रहा। टिहरी का अधिकतम तापमान 28.0 और न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा।