नकल विहीन परीक्षा से ही योग्य और प्रतिभाशाली छात्रों को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगाः डीएम

जनपद में 123 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, 13585 छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा
पौड़ी: हाई स्कूल और इंटर मीडिएट परीक्षा को नकल विहीन व सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जीआईसी पौड़ी में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षाओं का आयोजन शांति पूर्ण तरीके से किया जाए और बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने पाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि नकल मुक्त परीक्षा हो और सभी संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में सख्ती से कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि नकल विहीन परीक्षा से ही योग्य और प्रतिभाशाली छात्रों को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने ये भी कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में फर्नीचर, शौचालय, विद्युत व पेयजल की व्यवस्था हो। जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत बोर्ड परीक्षा के दौरान निगरानी बनाए रखें।

कहा कि परीक्षा से पूर्व सभी छात्रों की अच्छे से तलाशी कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराएं और किसी के द्वारा भी परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि हर प्रश्न पत्रों को डबल लॉक में अलग अलग रखें और जिस दिवस पर जो परीक्षा होनी है उसके कोड का मिलान अच्छे से कर लें। उन्होंने परीक्षा प्रभारी को गंभीरता पूर्वक परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश भी दिए।

जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक ने बैठक में बताया कि जनपद के अंतर्गत 123 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें 13585 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। साथ ही बताया कि 18 सचल दल बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी से 11 मार्च तक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होनी है। बताया कि हाई स्कूल में 3308 छात्राएं व 3259 छात्र, जबकि इंटर मीडिएट में 3496 छात्राएं व 3522 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। साथ ही विकास खंड स्तर पर 15 सचल दल व जनपद स्तर पर 03 सचल दल बनाए गये हैं।

बैठक में एएसपी अनूप काला, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, खंड शिक्षाधिकारी पाबौ अमित चौहान, पौड़ी मास्टर आदर्श, यमकेश्वर केएस टोलिया, द्वारीखाल सुरेंद्र सिंह नेगी, एकेश्वर गुंजन अमरोई सहित अन्य अधिकारी व प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *