नई दिल्लीः लोकसभा में आज One Nation One Election बिल को मंजूरी मिल गयी है। इसे अब जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) में भेज दिया गया है। वोटिंग के दौरान बिल के पक्ष में 269 और विरोध में 198 मत पड़े।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इसे लोकसभा के पटल पर रखा। अमित शाह ने सदन में कहा कि बिल जब कैबिनेट में आया था, तब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि इसे संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेजना चाहिए। कानून मंत्री ऐसा प्रस्ताव कर सकते हैं। वहीं, सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन बिल, बीजेपी की देश में तानाशाही लाने की कोशिश है।
वोटिंग के दौरान शिवसेना और तेलुगु देशम पार्टी (TDP) जैसे एनडीए के घटक दल खुलकर बिल के समर्थन में खड़े नजर आए। यह बिल डिवीजन के बाद पेश हुआ और इसके बाद जेपीसी को भेजा गया।
‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विधेयक पर भाजपा नेता दीपक प्रकाश ने कहा, “एक राष्ट्र एक चुनाव देश के लिए शुभ संकेत है और जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विषय को देश में लाने का प्रयास किया है वो स्वागत योग्य है हालांकि कुछ लोगों जैसे कांग्रेस की इसे लेकर मंशा साफ नहीं है।”