गाजा:गाजा में इजरायल और हमास के बीच पिछले करीब साल भर से जारी जंग अब बढ़कर लेबनान तक पहुंच गई है. इजरायली सेना ने रविवार को कहा कि वह लेबनान में हमले शुरू कर रही है. उधर ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर बड़ी संख्या में ड्रोन और रॉकेट दागने का ऐलान किया. हिजबुल्लाह ने इसे बेरूत में अपने कमांडर की हत्या का बदला बताया है.
इजरायली रक्षा बलों ने एक बयान में कहा, ‘आईडीएफ ने हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन की पहचान की है, जो इजरायली क्षेत्र की ओर मिसाइल और रॉकेट दागने की तैयारी कर रहा है. इन खतरों के जवाब में, आईडीएफ लेबनान में आतंकी ठिकानों पर हमला कर रहा है.’ इजरायली रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रविवार सुबह से इजरायल ने हिजबुल्लाह के दागे 200 से ज्यादा रॉकेट को तबाह किया है.
उधर तेल अवीव में बेन गुरियन एयरपोर्ट से विमानों की आवाजाही रोक दी गई है. वहीं इजरायली मीडिया ने बताया इजरायली कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई है. पीएम ऑफिस की तरफ से बताया गया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सुबह 07:00 बजे सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाएंगे.
पिछले महीने इजरायल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स में मिसाइल हमले में 12 युवाओं की मौत हो गई थी और जवाब में इजरायली सेना ने बेरूत में एक सीनियर हिजबुल्लाह कमांडर की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ने की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान के उन इलाकों के रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की है, जहां हिजबुल्लाह सक्रिय है. इसमें कहा गया है कि वे ‘तुरंत वहां से चले जाएं’. IDF ने अरबी भाषा में संदेश में कहा, ‘जो कोई भी उन इलाकों के पास है, जहां हिजबुल्लाह सक्रिय है, उसे खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए तुरंत वहां से चले जाना चाहिए.’