दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में रविवार की शाम झमाझम बारिश से ठंड बढ़ गई है. इतना ही नहीं दिल्ली मौसम केंद्र ने आज रात तापमान में भी 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट का पूर्वानुमान जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही दिल्ली में 8 दिसंबर को इसका असर दिखने का पूर्वानुमान भी दिल्ली मौसम केंद्र बीते तीन दिनों से दे रहा था. दिल्ली मौसम केंद्र का पूर्वानुमान सही साबित हुआ.
दिल्ली के मौसम की बात करें तो रविवार की सुबह हल्की धूप थी. बादलों की आवाजाही लगातार चल रही थी. ठंडी हवाएं भी 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थीं. देर शाम करीब 6 से 7 के बीच झमाझम बारिश होने की वजह से दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों गिर गए. दिल्ली का अधिकतम तापमान आज ठंडी हवाओं की वजह से 23 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जाएगा.
दिल्ली मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक शशिकांत मिश्रा ने बताया कि दिल्ली में आज पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने के लिए मिला है. देर शाम बारिश होने की वजह से कल से ठंड बढ़ सकती है. सुबह कोहरा रहेगा और 14 दिसंबर तक लगातार बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. उनके मुताबिक, 9 दिसंबर को भी दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने के लिए मिलेगी. इसके अलावा अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी इस सप्ताह गिरावट देखने के लिए मिलेगी.
दिल्ली मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक शशिकांत मिश्रा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. इस वजह से बारिश हुई है. कल सुबह घना कोहरा देखने के लिए मिलेगा. खास तौर पर दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी और ठंड बढ़ सकती है. पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा असर 8 दिसंबर के लिए जारी किया गया था. 9 दिसंबर को ठंड रहेगी. हवाएं चलती रहेंगी और घना कोहरा रहेगा.